BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: 10वीं पास के 3,727 पदों पर भर्ती सुनहरा मौका जल्द करें, यहाँ देखें पूरी जानकारी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: यदि आप भी 10वीं पास है और नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है | बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कार्यालय परिचारी यानी ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर नयुक्ति के लिए 3727 पदों पर भर्ती के लिए के अधिसूचना जारी किया गया है |

इस भर्ती के तहत वे सभी युवा जो 10वीं या उसके समकक्ष उतृण है वे आवेदन कर सकते है | इस भर्ती के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जाएंगे तथा आवेदन हेतु उम्मीदवार की योग्यता पात्रता क्या होनी चाहिए इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार से बताने वाले है | कृपया इस लेख को अंत तक देखें ताकि आवेदन प्रक्रिया एवं भर्ती की सभी जानकारी प्राप्त कर सकें |

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: Overview

Bihar Office Attender Vacancy 2025 Notification : देखें योग्यता पात्रता की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस लेख में, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की तरफ से 3727 पदों Office Attendant (कार्यालय परिचारी) के पदों पर नई भर्ती के लिए Advt. No.-06/25 अधिसूचना जारी किया गया है | इस भर्ती के तहत 10वी पास पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते है | इसके तहत आवेदन 25 अगस्त 2025 से शुरू किए जाएंगे |

इस भर्ती के अतर्गत आवेदन करने के लिए योग्यता पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में नीचे बताए गए है | कृपया लेख को पूरा पढ़ें ताकि आवेदन करने कोई त्रुटि न हो |

Official Notification :

Screenshot 2025 08 21 160908

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: Post Details

बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती 2025 के अंतर्गत राज्य के विभिन्न कार्यालयों में पुरुषों के लिए 3,727 पदों परिचारी पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है | इसके अलवा आपको बता दें की महिला उम्मीदवारों के लिए 1,216 पद आरक्षित है |

Post NameNo. of Vacancies
Office Attendant (कार्यालय परिचारी)3,727 Post

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: Apply Date

आवेदन प्रारम्भिक तिथि25 अगस्त 2025
आवेदन अंतिम तिथि26 सितंबर 2025

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: Education Qualification

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या उसके समकक्ष उतृण होना चाहिए |

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: Age Limit

कार्यालय परिचारी भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए | सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी |

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
अनारक्षित (पुरुष)18 वर्ष37 वर्ष
पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग18 वर्ष40 वर्ष
अनारक्षित (महिला)18 वर्ष40 वर्ष
SC/ST (सभी)18 वर्ष42 वर्ष
दिव्यांग अभ्यर्थीउपर्युक्त कोटिवार अधिकतम उम्र + 10 वर्ष तक छूट

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: Application Fees

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो अनलाइन आवेदन करते समय अनलाइन के माध्यम से भुगतान किए जाएंगे | आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार विभिन्न है जिसकी जानकारी आप नीचे देख सकते है |

  • UR/BC/EBC पुरुष: ₹540
  • SC/ST/दिव्यांग/महिला: ₹135
  • अन्य राज्यों के सभी: ₹540

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: Selection Process

इस भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में की जाएगी:

  1. प्रारंभिक परीक्षा:
    • वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार, मल्टीपल चॉइस (MCQ)
    • कुल 100 प्रश्न (सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी)
    • प्रतिउत्तर 4 अंक, गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग
    • परीक्षा अवधि: 2 घंटे
  2. मुख्य परीक्षा:
    • प्रारंभिक परीक्षा में चयनित 5x (रिक्तियों के 5 गुना) अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा
    • मुख्य परीक्षा के लिए अलग से सूचना जारी किया जाएगा |
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:
    • सभी दस्तावेजों की सत्यता अनिवार्य
  4. मेधसूची (Merit List):

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025: Apply Online Process

स्टेप 1 – सबसे पहले  नीचे दिए गए “Apply Online  के बटन पर क्लिक आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ |

स्टेप 2 – होम पेज पर जाने के बाद “New User Registration” के विकल्प पर क्लिक करें |

स्टेप 3 – Registration बटन पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा |

स्टेप 4 – आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमे रेजिस्ट्रैशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा |

स्टेप 5 – लॉगिन डिटेल्स की मदद से पोर्टल में लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को भरें एवं दस्तावेज को अपलोड करें |

स्टेप 6 – उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें |

स्टेप 7– अंत में आवेदन को सबमिट कर स्लिप को डाउनलोड कर प्रिन्ट कर लें |

Important Links

Apply Online LinkClick Here (Link Active 25.08.25)
Download Official NotificationClick Here
Home PageClick Here
For Quick Updates Join Our GroupsWhatsApp || Telegram
Official WebsiteClick Here

Read More:

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025 (FAQ)

कार्यालय परिचारी क्या होता है ? इसके क्या काम होते है ?

कार्यालय परिचारी को इंग्लिश में (Office Attendant) या आमतौर पर Peon या चपरासी भी कहते है | इनका काम जिस किसी विभाग में कार्यरत होते है वहाँ के कार्यालय के काम काज में मदद करना इनका काम होता है | जैसे – फाइल को प्रबंधन करना या इधर-उधर ले जाना, अन्य करचरियों के कार्य में मदद करना आदि |

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू किए जाएंगे ?

इस भर्ती के लिए आवेदन 25 अगस्त से शुरू किए जाएंगे ?

BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2025 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है ?

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम 26 सितंबर 2025 तक है , आवेदक 26 सितंबर 2025 से पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट अनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके योग्यता पात्रता की जानकारी लेख में बताई गई है |

Leave a Comment