IOCL Western Region Apprentice Recruitment 2025: Trade, Technician और Graduate Apprentice के पदों पर , जल्द करें आवेदन अभी देखें पूरी जानकारी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IOCL Western Region Apprenticeship Recruitment 2025

IOCL Western Region Apprentice Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) हर साल युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण (Skill Development) का अवसर प्रदान करती है। इसी क्रम में IOCL की Western Region (महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव) में Trade, Technician और Graduate Apprentices की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है |

जिसके तहत अनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है वे सभी उम्मीदवार जो 10वीं, 12वीं, ITI, और डिप्लोमा किए हुए है उनके लिए नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है | इस भर्ती के तहत आवेदन शुरू कर दिए गए है अगर आप भी इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकें |

IOCL Western Region Apprentice Recruitment 2025 : Overview

IOCL Apprentice Notification 2025 : देखें योग्यता पात्रता की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस लेख में, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से वेस्टर्न रीजन (WR) के लिए Trade, Technician और Graduate Apprentices की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है | इस भर्ती के तहत 405 पदों पर नयुक्ति हेतु आवेदन मांगे गए है, जिसके 16 अगस्त से आवेदन शुरू कर दिए गए है |

इस भर्ती के तहत आवेदन कब से कब तक लिए जाएंगे तथा आवेदन करने के लिए योग्यता पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में बताने वाले है | कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे | इस लेख के अंत में भर्ती का अफिशल नोटफकैशन का आधिकारिक लिंक नीचे प्राप्त कर सकेंगे |

Official Notification :

IOCL Western Region Apprenticeship Recruitment 2025 Notification

IOCL Western Region Apprentice Recruitment 2025 : Post Details

Post DetailsNo. Of Vacancies
Technician, Graduate Apprentice & Trade Apprentice405 Post

Western Region Wise Post Details:

State NameNo. Of Vacancies
Maharashtra179
Gujarat69
Madhya Pradesh69
Goa22
Chhattisgarh22
Dadra Nagar & Haveli22
Daman and Diu22
Total504

IOCL WR Apprentice Recruitment 2025 : Apply Date

इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है, आवेदन 16 अगस्त 2025 से शुरू कर दिया गया है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाईट 15 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते है |

  • आवेदन प्रारम्भिक तिथि : 16 अगस्त 2025
  • आवेदन अंतिम तिथि : 15 सितंबर 2025
  • आवेदन प्रक्रिया : अनलाइन

IOCL WR Apprentice Recruitment 2025 : Education Qualification

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अलग-अलग डिसिप्लिन कोड (Discipline Code) के हिसाब से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएँ निर्धारित की गई हैं:

Trade Apprentice (ITI Category)

  • Discipline Code 107 – Fitter
    • 10वीं पास
    • 2 साल का नियमित फुल-टाइम ITI कोर्स (NCVT/SCVT से मान्य)
  • Discipline Code 108 – Electrician
    • 10वीं पास
    • 2 साल का ITI (Electrician Trade) कोर्स (NCVT/SCVT से मान्य)
  • Discipline Code 109 – Electronics Mechanic
    • 10वीं पास
    • 2 साल का ITI (Electronics Mechanic Trade) कोर्स
  • Discipline Code 110 – Instrument Mechanic
    • 10वीं पास
    • 2 साल का ITI (Instrument Mechanic Trade) कोर्स
  • Discipline Code 111 – Machinist
    • 10वीं पास
    • 2 साल का ITI (Machinist Trade) कोर्स

Technician Apprentice (Diploma Category)

  • Code 101 – Technician Apprentice (Mechanical)
    • 3-वर्ष का Diploma (Mechanical Engineering)
  • Code 102 – Technician Apprentice (Electrical)
    • 3-वर्ष का Diploma (Electrical Engineering)
  • Code 103 – Technician Apprentice (Instrumentation)
    • 3-वर्ष का Diploma (Instrumentation Engineering)
  • Code 104 – Technician Apprentice (Civil)
    • 3-वर्ष का Diploma (Civil Engineering)
  • Code 105 – Technician Apprentice (Electrical & Electronics)
    • 3-वर्ष का Diploma (Electrical & Electronics Engineering)
  • Code 106 – Technician Apprentice (Electronics)
    • 3-वर्ष का Diploma (Electronics Engineering)

नोट :- सभी टेक्नीशियन के लिए न्यूनतम अंक General/EWS/OBC-NCL 50% आंक और SC/ST/PwBD 45% अंक आवश्यक हैं।

Graduate Apprentice

  • Code 112 – Graduate Apprentice (Non-Technical)
    • नियमित पूर्णकालिक ग्रेजुएशन (BA / B.Com / B.Sc / BBA)
    • न्यूनतम 50% अंक (UR/OBC/EWS)
    • न्यूनतम 45% अंक (SC/ST/PwBD)

Data Entry Operator (Non-Technical)

  • Code 113 – Trade Apprentice (Data Entry Operator – Fresher)
    • 12वीं कक्षा उतृण होना चाहिए
  • Code 114 – Trade Apprentice (Data Entry Operator – Skill Certificate Holder)
    • 12वीं पास
    • साथ ही “Domestic Data Entry Operator” का स्किल सर्टिफिकेट (1 वर्ष से कम समय का प्रशिक्षण), जिसे National Skill Qualification Framework (NSQF) या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त बॉडी द्वारा जारी किया गया हो।

IOCL WR Apprentice Recruitment 2025 : Age Limit

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए | सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी | अधिक जानकारी के अफिशल सूचना पढ़ें |

  • न्यूनतम आयु : 11 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 24 वर्ष

IOCL WR Apprentice Recruitment 2025 : विशेष शर्तें

  • सभी योग्यता नियमित फूल-टाइम कोर्स से होनी चाहिए |
  • Distance Learning, Part-Time या Correspondence से प्राप्त डिग्री/डिप्लोमा मान्य नहीं होगा।
  • जिनका रिजल्ट 01.04.2022 से 31.07.2025 (Graduate/Technician) और 01.04.2021 से 31.07.2025 (Trade Apprentice/DEO) के बीच घोषित हुआ है, वही पात्र होंगे।
  • पहले Apprenticeship कर चुके या 1 वर्ष से अधिक का कामकाजी अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते।
  • हाइयर एजुकेशन जैसे – ( B.E./B.Tech/MBA/MCA/CA/ICWA/LLB) वाले उम्मीदवार भी पात्र नहीं होंगे |

IOCL WR Apprentice Recruitment 2025 : Apply Process

स्टेप 1 – सबसे पहले  नीचे दिए गए योग्यता अनुसार “Apply Online  के बटन पर क्लिक आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ |

स्टेप 2 – होम पेज पर जाने के बाद “New User Registration” के विकल्प पर क्लिक करें |

स्टेप 3 – Registration बटन पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा |

स्टेप 4 – आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमे रेजिस्ट्रैशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा |

स्टेप 5 – लॉगिन डिटेल्स की मदद से पोर्टल में लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को भरें एवं दस्तावेज को अपलोड करें |

स्टेप 6 – सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म को री-चेक कर लें |

स्टेप 7– अंत में आवेदन को सबमिट कर स्लिप को डाउनलोड कर प्रिन्ट कर लें |

Important Links

Apply Online (Technician Apprentice – Diploma)Click Here
Apply Online (Trade Apprentice – ITI/Data Entry Operator)Click Here
Apply Online (Graduate Apprentice)Click Here
Download Official NotificationClick Here
Home PageClick Here
For Quick Update Join Our GroupWhatsApp || Telegram
Official WebsiteClick Here

Read More:

IOCL WR Apprentice Recruitment 2025 (FAQ)

आवेदन करने की आयु सीमा क्या है ?

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए | सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी |

आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

इस भर्ती के लिए आवेदन 16 अगस्त 2025 से शुरू कर दिए गए है तथा आवेदन आगामी 15 सितंबर 2025 तक लिए जाएंगे | आवेदन प्रक्रिया की जानकारी लेख को पढ़ें |

ये भर्ती किस रीजन के लिए जारी किया गया है ?

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने वेस्टर्न रीजन (Western Region) के लिए इस भर्ती की सूचना जारी किया गया है ?

कौन-कौन से राज्य के लिए ?

महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव) में Trade, Technician और Graduate Apprentices की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top