Prasar Bharati NSD Contract Vacancy 2025 Official Notification: आकाशवाणी NSD में निकली बंपर भर्ती: योग्यताएं, पद व सैलरी, पूरी जानकारी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Prasar Bharati NSD Contract Vacancy 2025 Official Notification

Prasar Bharati NSD Contract Vacancy 2025 Official Notification : अगर आप भी जनसंचार, मीडिया रिपोर्टर के फील्ड में करिअर बनाना चाहते है तो ये भर्ती आपके लिए है | आपको बता दें प्रसार भर्ती (आकाशवाणी) की तरफ से 20 अगस्त को न्यूज सर्विस डिविशन (NSD) में विभिन्न पदों पर नयुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए है |

इस भर्ती के तहत न्यूज़ एडिटिंग, रिपोर्टिंग, कंटेंट राइटिंग और ट्रांसलेशन जैसे पदों पर भर्ती की जाएंगी | अगर आप भी एक सरकारी सेक्टर मीडिया में काम करना चाहते है तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है | इस भर्ती के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जाएंगे तथा आवेदन हेतु योग्यता पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें |

Prasar Bharati NSD Contract Vacancy 2025 Official Notification: Overview

Prasar Bharati NSD Contract Vacancy 2025 Official Notification: आकाशवाणी में नई भर्ती, देखें योग्यता पात्रता

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस लेख में, अगर आप मीडिया, जनसंचार या जर्नलिज़्म फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है | प्रसार भर्ती (आकाशवाणी) की तरफ से न्यूज सर्विस डिविशन (NSD) में न्यूज़ एडिटिंग, रिपोर्टिंग, कंटेंट राइटिंग और ट्रांसलेशन जैसे पदों के लिए आवेदन मांगे गए है | जिसके लिए अनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है |

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार क्या – क्या योग्यता पात्रता होनी चाहिए इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में बताने वाले कृपया इस लेख में अंत तक बने रहे ताकि इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जान सकें ताकि आवेदन करने कोई त्रुटि न हो | इस लेख के अंत में भर्ती का अफिशल नोटफकैशन का लिंक दिया गया है जिसे आप स्व-सत्यापित कर सकते है |

Official Notification :

Prasar Bharati NSD Contract Vacancy 2025 Official Notification

Prasar Bharati NSD Contract Vacancy 2025 : Post Details

इस भर्ती के तहत प्रसार भर्ती (आकाशवाणी) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नयुक्ति हेतु अधिसूचना जारी किया गया है :

Post NameNo. of Vacancies
Assistant AV Editor15
Copy Editor (English)18
Copy Editor (Hindi)13
Editorial Executives (English) (Digital Platforms & Social Media)05
Editorial Executives (Hindi) (Digital Platforms & Social Media)03
Guest Coordinator02
News Reader (English)11
Newsreader-cum-Translator (Hindi)14
Newsreader-cum-Translator (Sanskrit)03
Newsreader-cum-Translator (Urdu)08
Reporter (Business)02
Reporter (English)08
Reporter (Legal)03
Reporter (Sports)02

Prasar Bharati Recruitment 2025 Eligibility : योग्यता पात्रता

प्रसार भर्ती भर्ती 2025 के लिए विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिसका योग्यता पात्रता यहा बताएं गए है |

पदानुसार शैक्षणिक योग्यता :

Assistant AV Editor :

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए, साथ ही साउंड/वीडियो एडिटिंग में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए

Copy Editor (English) :

  • अंग्रेज़ी में जर्नलिज्म की डिग्री या पीजी डिप्लोमा कम से कम 1 वर्ष का और मास कम्युनिकेशन होना चाहिए | इसके साथ ही अंग्रेज़ी भाषा में दक्षता, टाइपिंग व कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए |

Copy Editor (Hindi) :

  • अंग्रेज़ी में जर्नलिज्म की डिग्री या पीजी डिप्लोमा कम से कम 1 वर्ष का और मास कम्युनिकेशन होना चाहिए | इसके साथ ही अंग्रेजी में दक्षता और हिंदी में टाइपिंग और अनुवाद कौशल तथा कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए |

Editorial Executives (English) (Digital Platforms & Social Media) :

  • किसी भी विषय में स्नातक और पत्रकारिता में डिग्री/पीजी डिप्लोमा होना चाहिए साथ ही अंग्रेज़ी टाइपिंग और अच्छे लेखन कौशल आना चाहिए |

Editorial Executives (Hindi) (Digital Platforms & Social Media) :

  • किसी भी विषय में स्नातक और पत्रकारिता में डिग्री/पीजी डिप्लोमा होना चाहिए साथ ही हिन्दी टाइपिंग और अच्छे लेखन कौशल आना चाहिए |

Guest Coordinator :

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डग्री होना चाहिए तथा अंग्रेज़ी/हिंदी संचार कौशल, कंप्यूटर और टाइपिंग, पत्रकारिता डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए |

News Reader (English) :

  • स्नातक या पत्रकारिता (English)/मास कम्युनिकेशन में डिग्री/पीजी डिप्लोमा तथा अंग्रेज़ी भाषा दक्षता, टाइपिंग और कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए |

Newsreader-cum-Translator (Hindi) :

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (हिंदी विषय के साथ) या हिंदी पत्रकारिता/मास कम्युनिकेशन की डिग्री तथा हिंदी भाषा में दक्षता, टाइपिंग, अनुवाद कौशल, कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए |

Newsreader-cum-Translator (Sanskrit) :

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संस्कृत में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तथा अंग्रेज़ी-संस्कृत अनुवाद व टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए |

Newsreader-cum-Translator (Urdu) :

  • पत्रकारिता/मास कम्युनिकेशन में डिग्री/पीजी डिप्लोमा कम से कम 01 वर्ष का, तथा उर्दू भाषा दक्षता, टाइपिंग, अनुवाद व वेब/डिजिटल अनुभव होना चाहिए |

Reporter (Business) :

  • किसी भी विषय में स्नातक + पत्रकारिता (English)/मास कम्युनिकेशन डिग्री/पीजी डिप्लोमा कम से कम 01 वर्ष का, तथा अंग्रेज़ी/हिंदी भाषा ज्ञान, टाइपिंग व कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए |

Reporter (English) :

  • किसी भी विषय में स्नातक + पत्रकारिता /मास कम्युनिकेशन डिग्री/पीजी डिप्लोमा कम से कम 01 वर्ष का, तथा अंग्रेज़ी/हिंदी भाषा ज्ञान, टाइपिंग व कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए |

Reporter (Legal) :

  • विधि स्नातक (LLB) + पत्रकारिता (English)/मास कम्युनिकेशन डिग्री/पीजी डिप्लोमा न्यूनतम 01 वर्ष का, तथा अंग्रेज़ी/हिंदी भाषा ज्ञान, टाइपिंग व कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए |

Reporter (Sports) :

  • किसी भी विषय में स्नातक + पत्रकारिता/मास कम्युनिकेशन डिग्री/पीजी डिप्लोमा कम से कम 01 वर्ष का, तथा अंग्रेज़ी/हिंदी भाषा ज्ञान, टाइपिंग व कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए |

आयु सीमा :

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष की होनी चाहिए | पद अनुसार आयु सीमा की जानकारी के लिए आधिकारिक तौर पर जारी सूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है |

  • न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु :- 35 वर्ष

Prasar Bharati Recruitment 2025 Salary : मासिक वेतनमान

Post Nameमासिक वेतन (₹)
Assistant AV Editor30,000
Copy Editor (English)35,000
Copy Editor (Hindi)35,000
Editorial Executive (English) (Digital/SM)35,000
Editorial Executive (Hindi) (Digital/SM)35,000
Guest Coordinator35,000
News Reader (English)35,000
Newsreader-cum-Translator (Hindi)35,000
Newsreader-cum-Translator (Sanskrit)35,000
Newsreader-cum-Translator (Urdu)35,000
Reporter (Business)40,000
Reporter (English)35,000
Reporter (Legal)40,000
Reporter (Sports)35,000

Prasar Bharati Recruitment 2025 Apply Online : आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1 – सबसे पहले  नीचे दिए गए “Apply Online  के बटन पर क्लिक कर आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ | आवेदन अधिसूचना जारी होने के 15 दिन के अंदर करना है |

स्टेप 2 – होम पेज पर जाने के बाद “New User Registration” के विकल्प पर क्लिक करें |

स्टेप 3 – Registration बटन पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा |

स्टेप 4 – आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमे रेजिस्ट्रैशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा |

स्टेप 5 – लॉगिन डिटेल्स की मदद से पोर्टल में लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को भरें एवं दस्तावेज को अपलोड करें |

स्टेप 6 – सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म को री-चेक कर लें |

स्टेप 7– अंत में आवेदन को सबमिट कर स्लिप को डाउनलोड कर प्रिन्ट कर लें |

Important links

Apply Online LinkClick Here
Download official NotificationClick Here
Home PageClick Here
Join Vacancy Update GroupsWhatsApp || Telegram
Official WebsiteClick Here

Read More :

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Prasar Bharati NSD Contract Vacancy 2025 (FAQ)

Prasar Bharati NSD Contract Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?

इस भर्ती के तहत अनलाइन आवेदन लिए जाएंगे उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने के 15 दिन के अंदर तक इसके आधिकारिक वेबसाईट (https://avedan.prasarbharati.org/Home/Login/) से अनलाइन आवेदन कर सकते है |

Prasar Bharati NSD Contract Vacancy 2025 Official Website ?

(https://prasarbharati.gov.in/pbvacancies/)

Prasar Bharati NSD Contract Vacancy 2025 कितने पदों पर भर्ती ली जाएगी ?

इस भर्ती के अंतर्गत 107 पदों पर नयुक्ति के लिए सूचना जारी किया गया है | इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top