Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2025: पशुपालन विभाग नई भर्ती 2025 – 1,805 पदों पे बम्पर भर्ती , देखें आवेदन की जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2025

Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2025: बिहार पशुपालन विभाग की तरफ से 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार के लिए बिना परीक्षा सीधी भर्ती निकली है | इस भर्ती के परिचारी, चौकीदार MTS, DEO एवं अन्य 1805 पदों पर आवेदन लिए जा रहे है| अगर भी कक्षा 10वीं, 12वीं पास है और नौकरी के तलाश में है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है |

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए क्या योग्यता चाहिए और आवेदन कब से कब तक लिए जाएंगे | सभी योग्यता पात्रता की जानकारी इस आर्टिकल में बताएं गए है | लेख को पूरा पढ़ें ताकि भर्ती की सभी जानकारी प्राप्त कर सकें |

Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy 2025 Notification

बिहार सरकार ने पशुपालन विभाग में मैनपावर की कमी को पूरा करने के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नई भर्ती सूचना जारी किया गया है | इस भर्ती के तहत अलग-अलग 1805 पदों अनुबंध आधारित(Contract Basis) पर आवेदन आमंत्रित किए गए है | इस भर्ती के तहत उम्मीदवार का चयन बिना परीक्षा सीधी भर्ती उनके शैक्षणिक योग्यता एवं उनके दस्तावेज के आधार पर होगी |

इस भर्ती के तहत होने वाली पदों की जानकारी एवं आवेदन परक्रिया तथा चयन परक्रिया की पुए जानकारी इस लेख में बताए गए है | आवेदन करने से पहले भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें |

विभाग का नामबिहार पशुपालन विभाग
लेख का नाम Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2025
पद का नाम अलग-अलग पद
पदों की संख्या 1,805 पद
भर्ती का प्रकार अनुबंध आधारित(Contract Basis)
चयन प्रक्रिया सीधी भर्ती
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आवश्यक दस्तावेज एवं आयु सीमा आर्टिकल पढ़ें

Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy 2025: पदों की जानकारी

इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए है , जिसकी पूरी जानकारी आप देख सकते है:

पद का नामकुल रिक्तियां
सांख्यिकी विश्लेषक1 पद
अकाउंट क्लर्क40 पद
सांख्यिकी गणक92 पद
डेटा एंट्री ऑपरेटर15 पद
गणक23 पद
ड्राइवर32 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)9 पद
चौकीदार सह ज़हरूकस315 पद
परिचारी1278 पद
कुल पद 1805

Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता एवं सैलरी

इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों केलिए आवेदन आमंत्रित किए गए है जिसकी शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है | आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना आवश्य पढ़ें जिसका डाउनलोड लिंक आर्टिकल में नीचे दिया गया है|

पद का नामयोग्यता एवं अनुभववेतन (मासिक)
सांख्यिकी विश्लेषकB.Com + ADCA और 15 वर्ष का अनुभव₹60,000/-
अकाउंट क्लर्कB.Com, ADCA और टैली का ज्ञान₹30,000/-
सांख्यिकी गणकB.Com और ADCA₹30,000/-
डाटा एंट्री ऑपरेटर12वीं पास + ADCA (1 वर्ष का कोर्स)₹25,000/-
गणक12वीं पास (कॉमर्स, इकोनॉमिक्स या गणित)₹25,000/-
ड्राइवर10वीं पास₹20,000/-
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)10वीं पास₹20,000/-
चौकीदार सह जहरूकस10वीं पास₹18,000/-
परिचारी10वीं पास₹18,000/-

Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2025: आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

बिहार पशुपालन विभाग भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों का होना आवश्यक है:

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र – आवेदन के लिए आपके 10वीं या 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र अनिवार्य होंगे।
  • आधार कार्ड – प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए |
  • निवास प्रमाण पत्र – राज्य के निवासी सत्यापन के लिए जरूरी |
  • पासपोर्ट साइज फोटो – आवेदन पत्र में संलग्न करने के लिए हाल ही में खींची गई रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) – यदि आप किसी आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) से आते हैं,
  • पासबुक की कॉपी – बैंक खाता की कॉपी

Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2025: ऐसें करें आवेदन स्टेप बाय स्टेप

स्टेप 1 – सबसे पहले नीचे आधिकारिक सूचना को डाउनलोड कर पदों एवं शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी लें|

स्टेप 2 – आपको बता दें की इस भर्ती के तहत ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे |

स्टेप 3 – इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने जिला के नजदीकी पशुपालन विभाग में जाना होगा |

स्टेप 4 – उसके बाद इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है |

इस भर्ती के तहत आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जाएंगे | इसके लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला के नजदीकी पशुपालन विभाग में जाकर संपर्क करना होगा | अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य होंगे तो आपको सीधी भर्ती लिया जाएगा |

महत्वपूर्ण लिंक्स

Official NotificationClick Here
Official website Click Here

Join Our Social Media Groups

Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here

निष्कर्ष :

बिहार पशुपालन विभाग द्वारा अलग-अलग 1805 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है | जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में बताए गए है | ऐसें जॉब अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ें |

ये भी पढ़ें :

Bihar Rojgar Mela 2025 Date And Time District Wise: 10वीं , 12वीं पास के लिए बिना परीक्षा सीधी भर्ती शुरू

IPPB Executive Vacancy 2025 online (Start): बिना परीक्षा सीधी भर्ती , अनलाइन आवेदन शुरू यहाँ देखें 

IOB (India Overseas Bank) Apprentice Recruitment 2025 Apply Online (Start): देखें योग्यता पात्रता एवं आवेदन की की पूरी जानकारी ?

Bihar Police SI Vacancy 2025 Apply Online: बिहार पुलिस में निकली सब-इन्स्पेक्टर की भर्ती, देखें आवेदन की प्रक्रिया एवं अंतिम तिथि

Top 5 Sarkari Vacancy In Feb 2025 For 10th Pass : 10वीं पास युवाओं के लिए फरवरी की ये 5 भर्तियाँ, जल्द करें आवेदन

Bihar Samaharnalay Vacancy 2025 : जिला समाहरणालय बिहार भर्ती 2025, MTS और अन्य पदों पर, यहाँ देखें भर्ती एवं आवेदन की पूरी प्रक्रिया

1 thought on “Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2025: पशुपालन विभाग नई भर्ती 2025 – 1,805 पदों पे बम्पर भर्ती , देखें आवेदन की जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top