South East Central Railway Raipur Apprentice Recruitment 2025 : दक्षिण-पूर्व मध्य रेल्वे मे 10वीं के लिए 1003 पदों पर बम्पर बहाली , आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
South East Central Railway Raipur Apprentice Recruitment 2025

South East Central Railway Raipur Apprentice Recruitment 2025 : दक्षणी – पूर्वी मध्य रेल्वे की तरफ से 10वीं एवं 12वीं पास छात्रों के लिए बम्पर भर्ती निकली है | इस भर्ती के तहत  ट्रैड अप्रेंटिस के 1003 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है | वे सभी युवा जो नौकरी की तलाश में ये उनके लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है |

SECR Railway Raipur Apprentice Vacancy 2025 : इस भर्ती के तहत अनलाइन 03 मार्च 2025 से शुरू कर दिए गए है , तथा आगामी 02 अप्रैल 2025 तक आप अनलाइन आवेदन कर पाएंगे | इस भर्ती में किन – किन पदों के लिए कितनी रिक्तियां निकली गई है तथा आवेदन करने के लिया क्या योग्यता चाहिए , सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ इस लेख में बताएं गए है |

SECR Railway Raipur Apprentice Vacancy 2025 Notification

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मण्डल तथा वैगन रिपेयर शॉप रायपुर के अंतर्गत ट्रैड अप्रेंटिस के अलग-अलग 1003 पदों के लिए अनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है | इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता अनुसार SECR Railway Raipur के आधिकारिक वेबसाईट से अनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन की प्रक्रिया 03 मार्च 2025 से शुरू कर दिए गए है तथा यह आगामी 02 अप्रैल 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे |

South East Central Railway Raipur Apprentice Recruitment 2025 Notification
SECR Raipur Apprentice Recruitment 2025

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गई है तथा आवेदन की शुल्क एवं प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताएं गए है | कृपया लेख को पूरा पढ़ें ताकि सभी जानकारी प्राप्त कर सकें |

विभाग का नामSECR Railway Raipur
लेख का नाम South East Central Railway Raipur Apprentice Recruitment 2025
पद के नाम ट्रैड अप्रेंटिस के विभिन्न पद
पदों की संख्या 1003 पद
आवेदन प्रारम्भिक तिथि 03 मार्च 2025
आवेदन अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2025
आवेदन प्रक्रिया अनलाइन
आवश्यक योग्यताएं एवं आयु सीमा आर्टिकल पढ़ें
आधिकारिक वेबसाईट secr.indianrailways.gov.in

South East Central Railway Raipur Apprentice Recruitment 2025 : ट्रैड अप्रेंटिस के विभिन्न पदों की जानकारी

Trade Apprentice Post For Raipur Division 

ट्रेड का नामकुल पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)185
टर्नर14
फिटर188
इलेक्ट्रिशियन199
स्टेनोग्राफर (हिंदी)08
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)13
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता निरीक्षक32
सीओपीए (COPA)10
मशीनिस्ट12
मैकेनिक (डीजल)34
मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन एवं एसी)11
ब्लैकस्मिथ (लोहार)02
हैमरमैन01
मेसन (राजमिस्त्री)02
पाइप फिटर02
बढ़ई (कारपेंटर)06
पेंटर (रंगसाज)06
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक09
कुल पद734

Trade Apprentice Post For Wagon Repair Shop, Raipur

ट्रेड का नामकुल पद
फिटर110
वेल्डर 110
मशीनिस्ट15
टर्नर 14
इलेक्ट्रीशियन14
सीओपीए 04
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 01
स्टेनोग्राफर (हिन्दी) 01
कुल पद269

South East Central Railway Raipur Apprentice Recruitment 2025 : शैक्षणिक योग्यता

  • दक्षिण – पूर्व मध्य रेलवे रायपुर ट्रैड अप्रेन्टिस भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंक के साथ पास होना चाहिए |
  • सबंधित ट्रैड में ITI का प्रमाणपत्र होना चाहिए |
  • पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना पढ़ें | डाउनलोड लिंक आर्टिकल के अंत में दिया गया है |

SECR Railway Raipur Apprentice Vacancy 2025: आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए | आयु सीमा की गणना 03 मार्च 2025 से किया जाएगा | और आपको बता दें की सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी |

पद अनुसार आयु सीमा की विस्तरीत जानकारी के लिए जारी आधिकारिक सूचना पढ़ें |

SECR Railway Raipur Apprentice Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मण्डल ट्रैड अप्रेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए किसी भी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं लगेगा इस भर्ती में आप बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते है |

SECR Railway Raipur Apprentice Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रारम्भिक तिथि : 03 मार्च 2025
  • आवेदन अंतिम तिथि : 02 अप्रैल 2025
  • आवेदन प्रक्रिया : अनलाइन
  • ऐड्मिट कार्ड जारी करने की तिथि : परीक्षा से 10 दिन पहले
  • परीक्षा तिथि : जल्द सूचित किया जाएगा

South East Central Railway Raipur Apprentice Recruitment 2025 : आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

स्टेप 1 – सबसे पहले SECR के आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ या आवेदन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है |

स्टेप 2 – उसके बाद “Recruitment” सेक्शन में जाएँ |

स्टेप 3 –  वहाँ पर आपको  “SECR Railway Raipur Apprentice Vacancy 2025” का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक कर, रेजिस्ट्रैशन कर अपना लॉगिन आइडी एवं पासवर्ड क्रीऐट कर लें |

स्टेप 4 – अब अपने अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से पोर्टल में लॉगिन कर लें |

स्टेप 5 – लॉगिन कर SECR Railway Raipur Apprentice Vacancy 2025 आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें |

स्टेप 6 – और मांगे गए जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें |

स्टेप 7 – अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन स्लिप को प्रिन्ट करा लें |

महत्वपूर्ण लिंक्स

Home pageClick Here
Download Official NotificationClick Here
Direct Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

Join Our Social Media Groups

Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here

निष्कर्ष :

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मण्डल तथा वैगन रिपेयर शॉप रायपुर के तरफ से ट्रैड अप्रेन्टिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है | इस भर्ती की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताएं गए है | ऐसे ही जॉब अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप्स से जुड़े |

ये भी पढ़ें :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top