Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 Last Date Extended : बिहार जीवका भर्ती , 2747 पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी! यहाँ देखें पूरी जानकारी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 Last Date

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 Last Date Extended : बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) की तरफ से जीविका के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 2747 पदों पर आवेदन के लिए सूचना जारी किया गया था | जिसकी आवेदन तिथि 30 जुलाई से 18 अगस्त तक निर्धारित किया गया था | लेकिन इस भर्ती से जुड़ी बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है इस भर्ती के तहत अनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है जिसकी पूरी अपडेट इस लेख मे बताने वाले है |

वे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के तहत आवेदन से बँचित रह गए है या जो आवेदन करना चाहते है, उनके लिए आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया जिसकी नवीनतम अपडेट इस लेख में बताने वाले है कृपया लेख में अंत तक बने रहे |

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 : Overview

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 : Notification

बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) की तरफ से विभिन्न पदों जैसे ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, एरिया कोऑर्डिनेटर, एकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक IT एक्जीक्यूटिव के 2747 पदों पर नए नयुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए है | जिसके लिए अनलाइन आवेदन 30 जुलाई से शुरू कर दिया गया है तथा इसकी अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 तक रखा गया है | लेकिन इस भर्ती से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर आरही है इसकी आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है |

Official Notification :

Screenshot 2025 08 20 034746

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 Last Date Extended : अंतिम तिथि 21 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है |

बिहार जीविका भर्ती 2747 पदों के लिए सूचना जारी किया गया था | जिसके तहत विभिन्न पदो के लिए अनलाइन आवेदन मांगे गए है | जिसकी आवेदन तिथि 30 जुलाई 2025 से 18 अगस्त 2025 तक रखा गया है, लेकिन अब अंतिम तिथि को बढ़ा कर 21 अगस्त 2025 तक कर दिया गया है | जिससे उम्मीदवारों को और समय मिल सकें इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए |

  • आवेदन शुरू तिथि :- 30 जुलाई 2025
  • आवदन अंतिम तिथि :- 18 अगस्त 2025
  • नया आवेदन अंतिम तिथि :- 21 अगस्त 2025

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 : Post Details

Post NameNo. Of Vacancies
Block Project Manger73
Livelihood Specialist235
Area Coordinator374
Accountant (DPCU/BPIU Level)167
Office Assistant (DPCU/BPIU Level)187
Community Coordinator1,177
Block IT Executive534

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 : Age Limit

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए | इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी | जिसकी जानकारी आप नीचे देख सकते है | अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है |

CategoryAge Limit
GEN/EWS ( Male)18-37 yrs
UR/BC/EBC/EWS (Female/Male)18-40 yrs
SC/ST(Male/Female)18-40 yrs

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 : Application Fees

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क वर्ग अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया है | सामान्य (UR), ईडब्ल्यूएस (EWS), पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए आवेदन शुल्क ₹800 है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है।

  • UR/EWS/BC/EBC/ :- ₹800/-
  • SC/ST/PwD :- ₹500/-
  • Payment Mode :- Online

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 : Education Qualification

Block Project Manager:

  •  इस पद पर आवेदन करने के लिए किसि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए |

Livelihood Specialist:

  • कृषि, पशुपालन, डेयरी टेक्नोलॉजी, मत्स्य पालन, बागवानी, होटल प्रबंधन, ग्रामीण प्रबंधन, रिटेल प्रबंधन, खाद्य प्रौद्योगिकी, फैशन मैनेजमेंट/डिजाइन, जीव विज्ञान/ सूक्ष्म जीव विज्ञान, कारागिरी/आर्ट्स और क्राफ्ट, रेशम विज्ञान, या प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या इनमें से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए या
  • BBA या कृषि, पशुपालन, डेयरी टेक्नोलॉजी, मत्स्य पालन, बागवानी, जीव विज्ञान/ सूक्ष्म जीव विज्ञान में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

Area Coordinator:

  •  इस पद पर आवेदन करने के लिए किसि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए |

Accountant (DPCU/BPIU Level):

  • इस पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक पास होना चाहिए |

Office Assistant (DPCU/BPIU Level):

  • किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान अनिवार्य।

Community Coordinator:

  • इस पद हेतु आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवार के लिए हालही मे (ताजा) पास किया हुआ स्नातक पास पुरुष पात्र है|
  • तथा महिला उम्मीदवार के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए |

Block IT Executive:

  • बी.टेक (CS/IT), BCA, B.Sc-IT या PGDCA जैसे सम्बंधित क्षेत्रों में डिग्री/डिप्लोमा।
  • हिंदी एवं अंग्रेजी में कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान आवश्यक।

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 : Salary

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों के लिए सैलरी (वेतन) अलग-अलग है जिसकी जानकारी आप आधिकारिक तौर पर सूचना से प्राप्त कर सकते है | जिसका डायरेक्ट डाउनलोड लिंक लेख के अंत में दिया गया है |

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 : Apply Process

स्टेप 1 – सबसे पहले  नीचे दिए गए “Apply Online  के बटन पर क्लिक आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ |

स्टेप 2 – होम पेज पर जाने के बाद “New User Registration” के विकल्प पर क्लिक करें |

स्टेप 3 – Registration बटन पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा |

स्टेप 4 – आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमे रेजिस्ट्रैशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा |

स्टेप 5 – लॉगिन डिटेल्स की मदद से पोर्टल में लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को भरें एवं दस्तावेज को अपलोड करें |

स्टेप 6 – उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें |

स्टेप 7– अंत में आवेदन को सबमिट कर स्लिप को डाउनलोड कर प्रिन्ट कर लें |

Important Link

Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Join Our WhatsApp & Telegram GroupsWhatsApp || Telegram
Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

Read Also :-

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 Last Date Extended (FAQ)

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 मे कुल कितने पद है ?

इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए 2747 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है |

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 की नई अंतिम आवेदन तिथि क्या है ?

बिहार जीविका 2747 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 30 जुलाई से शुरू कर दिए गए थे जो की 18 अगस्त 2025 तक आवेदन की अंतिम तिथि था लेकिन इसको बढ़ाकर 21 अगस्त 2025 तक कर दिया गया है |

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 के तहत आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है ?

इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी | जिसकी पूरी जानकारी अधिसूचना में दिया गया है |

Bihar Block Level Jeevika Vacancy 2025 के तहत आवेदन के लिए कितना शुल्क लगेगा ?

UR/EWS/BC/EBC/ :- ₹800/-
SC/ST/PwD :- ₹500/-

Leave a Comment