Bihar District Level Bharti 2025:बिहार जिला लेवल रसोई,आया,रात्री सहायक भर्ती 2025, देखें पूरी जानकारी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bihar District Level Bharti 2025

Bihar District Level Bharti 2025: बिहार के सिवान जिले में बाल संरक्षण इकाई द्वारा संविदा के आधार पर विभिन्न पदों के लिए अस्थायी नियोजन की भर्ती शुरू की गई है। इस भर्ती के तहत रसोइया, आया एवं सहायक-सह-रात्री प्रहरी के पदों पर नयुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए है |

इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आयु सीमा, वेतन और चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में बताने वाले कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए योग्यता पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें |

Bihar District Level Bharti 2025: Overview

संगठन का नामबाल संरक्षण इकाई
पद का नाम रसोइया, आया एवं सहायक-सह-रात्री प्रहरी
कुल पदों की संख्या03 पद
आवेदन शुरू तिथि20 अगस्त 2025
आवेदन अंतिम तिथि10 सितंबर 2025
आवेदन प्रक्रियास्पीड पोस्ट / निबंधित डाक / ईमेल
चयन प्रक्रियासाक्षात्कार
आवश्यक योग्यता पात्रतालेख पढ़ें
आधिकारिक वेबसाईटsiwan.nic.in

Bihar District Level Bharti Notification 2025: सिवान संविदा भर्ती 2025, देखें योग्यता पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी पाठकों का, बिहार के सिवान जिला में संविदा आधारित भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी किया गया है | इस भर्ती के तहत रसोइया, आया एवं सहायक-सह-रात्री प्रहरी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कीये गए है | इस भर्ती के तहत आवेदन स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक / ईमेल के माध्यम से लिए जा रहे है | जिसकी अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित किया गया है |

अगर आप इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन को इच्छुक है तो सबसे पहले इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए योग्यता पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी (आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आयु सीमा, वेतन और चयन प्रक्रिया ) जान लें | सभी जानकारी इस लेख में बताएं गए है |

Official Notification :

Bihar District Level Bharti 2025 Notification

Bihar District Level Bharti 2025: पद विवरण एवं योग्यता

पद का नामकुल पदयोग्यता
रसोइया01साक्षर एवं संवेदनशील
आया01साक्षर एवं संवेदनशील
सहायक-सह-रात्री प्रहरी01साक्षर एवं संवेदनशील

Bihar District Level Bharti 2025: आयु सीमा

रसोई18 – 55 वर्ष
आया20 – 45 वर्ष
सहायक-सह-रात्री प्रहरी18 – 55 वर्ष

Bihar District Level Bharti 2025 Salary: वेतनमान प्रतिमाह

रसोई₹10,000
आया₹7,944
सहायक-सह-रात्री प्रहरी₹9,000

Bihar District Level Bharti 2025: नयुक्ति की शर्तें

  • यह नियुक्ति पूरी तरह अस्थायी एवं संविदा आधारित होगी।
  • सरकारी सेवा में नियमितीकरण नहीं होगा।
  • प्रतिकूल आचरण या संस्थान बंद होने पर नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जाएगी।
  • सरकारी सेवक की किसी सुविधा का दावा नहीं मान्य होगा।
  • न्यायिक विवाद या अन्य परिस्थिति में विज्ञापन निरस्त करने का अधिकार सहायक निदेशक के पास सुरक्षित रहेगा.

Bihar District Level Bharti 2025: चयन प्रक्रिया और साक्षात्कार

  • चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
  • साक्षात्कार तिथि एवं योग्य अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट व नोटिस बोर्ड पर समय-समय पर प्रकाशित होगी।
  • साक्षात्कार के समय सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति लेकर आना अनिवार्य होगा।
  • कोई गलत जानकारी या प्रमाणपत्र पर भर्ती रद्द की जा सकती है.

Bihar District Level Bharti 2025: ऐसें करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक / ईमेल के माध्यम से लिए जाएंगे | उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण हेतु बिहार के मूल निवासी के लिए) की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर शाम 5:00 बजे तक नीचे बताए गए पता पर भेज दें |

पता :- सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, मालवीय नगर, नई बस्ती प्रभावती देवी कॉलेज के सामने उत्तर की ओर जाने वाले गली, सिवान (बिहार), पिन-841226 

आवेदन पत्र भेजने के क्रम में लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में “पर्यवेक्षण गृह , सिवान में नियोजन हेतु आवेदन पत्र, विज्ञापन संख्या एवं पद का नाम” अथवा ” विशिष्ट दात्त्कग्रहण संस्थान, सिवान में नियोजन हेतु आवेदन पत्र, विज्ञापन संख्या एवं पद का नाम” उल्लेख अवश्य करेगे |

Important Links

Download Application FormClick Here
Download Official NotificationClick Here
Home PageClick Here
Join Vacancy Update groupWhatsApp || Telegram
Official WebsiteClick Here

Read More :

Bihar District Level Bharti 2025 (FAQ)

Bihar District Level Bharti 2025 की अंतिम तिथि क्या है ?

इस भर्ती के तहत आवेदन 20 अगस्त 2025 से शुरू कर दिए गए है | इच्छुक उम्मीदवार 10 सितंबर शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते है |

Bihar District Level Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

इस भर्ती के तहत स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक / ईमेल के माध्यम से लिए जाएंगे | उम्मीदवार आवेदन तिथि के अंदर बताए गए प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर सकते है |

Bihar District Level Bharti 2025 किस जिले के लिए निकली गई है ?

यश भर्ती बिहार के सिवान जिला के अंतर्गत बाल संरक्षण इकाई द्वारा संविदा के आधार पर विभिन्न पदों के लिए अस्थायी नियोजन की भर्ती शुरू की गई है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top