Bihar Forest Range Officer Vacancy 2025: बिहार में निकली वन क्षेत्र पदाधिकारी की नई भर्ती, देखें आवेदन की योग्यता और भर्ती की पूरी जानकारी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Forest Range Officer Vacancy 2025: क्या आप भी नौकरी की तयारी कर रहे है और बिहार वन विभाग के अंतर्गत नौकरी करने की इच्छा रखते है, तो ये लेख आपके लिए है| आपको बता दें की बिहार सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत वन क्षेत्र पदाधिकारी के नए पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई है , जिसके तहत अनलाइन आवेदन 01 मई 2025 से शुरू कर दिए गए है |

BPSSC Range Officer of Forest Recruitment 2025 के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की क्या योग्यता होनी चाहिए तथा आवेदन प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी एवं अन्य भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ इस लेख में बताने वाले है , कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकें |

Bihar Forest Range Officer Vacancy 2025 Notification

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस लेख में, आपको बता दें की बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की तरफ से जारी अधिसूचना विज्ञापन सख्या – 02/2025 के तहत बिहार सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वन क्षेत्र पदाधिकारी (Forest Range Officer) के 24 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है | वे सभी युवा जो बिहार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में नौकरी करना चाहते है इसके तहत अनलाइन आवेदन कर सकते है |

Bihar Forest Range Officer Vacancy 2025

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता की विस्तरीत जानकारी इस लेख में बताएं गए है | कृपया लेख को पूरा पढ़ें |

Bihar Forest Range Officer Vacancy 2025: Overview

आयोग का नामबिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC)
लेख का नामBihar Forest Range Officer Vacancy 2025
लेख की तिथि03 मई 2025
पद का नामवन क्षेत्र पदाधिकारी
पदों की संख्या24 पद
आवेदन तिथि01.05.25 – 01.06.25
आवेदन प्रक्रियाअनलाइन
आवश्यक योग्यतालेख में
आधिकारिक वेबसाईटbpssc.bihar.gov.in

Bihar Forest Range Officer Vacancy 2025: पद विवरण

श्रेणी (Category)कुल रिक्तियां
अनारक्षित (सामान्य)02
अनुसूचित जाति (SC)10
अनुसूचित जनजाति (ST)01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)03
पिछड़ा वर्ग (BC)07
पिछड़ा वर्ग की महिलाएँ00
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)01
कुल पद24 पद

Bihar Forest Range Officer Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

क्रम संख्याविषय (Subject)
1वन्यजीव विज्ञान (Animal Husbandry & Veterinary Science)
2वानिकी (Forestry)
3जीवविज्ञान (Botany)
4कृषि (Agriculture)
5भूगोल (Geography)
6गणित (Mathematics)
7भौतिकी (Physics)
8सांख्यिकी (Statistics)
9पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science)
10अन्य संबंधित विज्ञान विषय

नोट: उपरोक्त में से किसी भी एक विषय में स्नातक (Graduate) डिग्री 01 जनवरी 2025 तक प्राप्त होना आवश्यक है।

Bihar Forest Range Officer Vacancy 2025: आयु सीमा

बिहार फॉरेस्ट विभाग वन क्षेत्र पदाधिकारी भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष की होनी चाहिए , अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग रखी गई है , जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 से किया जाएगा |

श्रेणी अनुसार आयु सीमा

  • सामान्य वर्ग (पुरुष) :- 21 – 37 वर्ष
  • महिला सभी वर्गों के लिए :- 21 – 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) :- 21 – 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाती ( महिला एवं पुरुष) :- 21 – 42 वर्ष

Bihar Forest Range Officer Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

  • UR/BC/EBC/EWS & Other State :- ₹700/-
  • SC/ST (पुरुष) :-400/-
  • All Category Female :-400/-

Bihar Forest Range Officer Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

कार्यक्रमतिथियाँ
आधिकारिक सूचना जारी करने की तिथि29 अप्रैल 2025
अनलाइन आवेदन शुरू तिथि01 मई 2025
अनलाइन आवेदन अंतिम तिथि01 जून 2025

Bihar Forest Range Officer Vacancy 2025 Apply Online: आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत आवेदन अनलाइन के माध्यम से लिए जा रहे है , वे सभी युवा जो इस भर्ती के आवेदन को इच्छुक है नीचे बताएं गए स्टेप बाय स्टेप के अनुसार अनलाइन आवेदन कर सकते है |

स्टेप 1 – सबसे पहले  “BPSSC  के आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ या डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है |

स्टेप 2 – होम पेज पर जाने के बाद “Range Officer of Forest (Advt. No. 02/2025)” के लिंक पर क्लिक करें और सूचना को डाउनलोड कर सत्यापित करें |

स्टेप 3 – उसके बाद Registration के बटन पर क्लिक कर रेजिस्ट्रैशन कर लॉगिन डिटेल्स बना लें |

स्टेप 4 – उसके बाद लॉगिन डिटेल्स की मदद से पोर्टल में लॉगिन करें |

स्टेप 5 – लॉगिन करते ही आवेदन पत्र खुल जाएगा, मांगे गए सभी जानकारी को भरें एवं दस्तावेज अपलोड करें |

स्टेप 6 – उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदन को सबमिट करें |

स्टेप 7 – अंत आवेदन स्लिप को डाउनलोड कर प्रिन्ट कर लें |

महत्वपूर्ण लिंक्स

Direct Apply linkClick Here
Download Official NotificationClick Here
Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष :

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की तरफ से बिहार सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत वन क्षेत्र पदाधिकारी (Forest Range Officer) के 24 पदों पर भर्ती के लिए के सूचना जारी किया गया है | जिसके तहत अनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है | इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी एवं योग्यता की जानकारी इस लेख में बताएं गए है |

FAQs

What is the salary of forest range Officer in Bihar?

बिहार फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की सैलरी 7वें वेतन आयोग के लेवल 6 के अनुसार वेतन मिलता है | इसके अनुसार रेंज आधिकारिक की सालाना सैलरी 6 लाख रुपये होती है , जो की कार्य अवधि और प्रमोसन के अनुसार बढ़ता है |

क्या इस भर्ती के तहत अन्य राज्य के उम्मीदवार कर सकते है ?

तो इसका जवाब है हाँ, इस भर्ती के अंतर्गत अन्य राज्य पुरुष एवं महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते है |

इस भर्ती के तहत आवेदन करने की तिथि क्या है ?

बिहार फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती 2025 में आवेदन करने की तिथि 01 मई 2025 से 01 जून 2025 तक है |

इस भर्ती के तहत आवेदन कैसे करें ?

इस भर्ती के तहत आवेदन को इच्छुक उम्मीदवार BPSSC के आधिकारिक वेबसाईट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन तिथि के अंदर अनलाइन आवेदन कर सकते है |

ये भी देखें :

Bihar Rajya Beej Nigam Limited (BRBN) Vacancy 2025: बिहार राज्य बीज निगम में अकाउंटेंट, कैशियर और स्टोरकीपर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025 Apply Online: बिहार SSC (क्षेत्र सहायक) भर्ती 201 पदों पर, 12वीं पास करें आवेदन, देखें योग्यता एवं भर्ती की पूरी जानकारी

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025 : विकास मित्र नई भर्ती सूचना जारी, मैट्रीट और नॉन-मैट्रिक पास जल्द करें आवेदन

Bihar Rojgar Mela 2025 Date District Wise : बिहार जिला स्तरीय रोजगार मेला सूचना जारी, देखें आपके जिला में कब होगा रोजगार मेला का आयोजन

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 Release Download: बिहार पुलिस होम गार्ड फिज़िकल ऐड्मिट कार्ड 24 अप्रैल को जारी, यहाँ से करें डाउनलोड |

Leave a Comment