Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2025 : Bihar Murgi Palan Yojna 2025 – बिहार सरकार दे रही मुर्गी पालन के लिए लाखों रुपये, जल्द करें आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2025

Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2025 : क्या आप भी मुर्गी पालन करना चाहते है तो ये लेख आपके लिए है, आपको बता दें की बिहार सरकार ब्रायलर मुर्गी पालन को बढ़वा देने के लिए Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2025 के तहत ब्रायलर मुर्गी पालन और ब्रायलर ब्रीडिंग फ़ार्म-सह-हैचरी प्लांट बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत उम्मीदवार को 3 से 40 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |

Bihar Murgi Palan Yojana 2025 के तहत आप कितने का लाभ मिलता है एवं कैसे लाभ उठा सकते है , और इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कौन – कौन सी योग्यता होनी चाहिए , सभी जानकारियाँ इस आर्टिकल में बताएं गए , कृपया लेख को पूरा पढ़ें ताकि इस योजना से जुड़ी सभी जानकाई प्राप्त कर सकें एवं इस योजना का लाभ उठा सकें|

Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2025 – बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना क्या है ?

बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना एक राज्य सरकार द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजना है, जो की पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित की जाती है | इस योजना का उद्देश्य मुर्गी पालन को बढ़वा देना है , और गरीब, बेरोजगार, किसान, को रोजगार मिल सकें एवं ग्रामीण अर्थववस्था मजबूत हो सकें |

इस योजना के तहत लेयर मुर्गी फार्म और ब्रायलर मुर्गी फार्म को खोलने के लिए सरकार की तरफ से 3 लाख से 40 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |

इस योजना के तहत आप कैसे लाभ उठा सकते है एवं इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की क्या पात्रता होनी चाहिए सभी जानकारियाँ आप इस लेख में नीचे देख सकते है |

योजना का नामबिहार समेकित मुर्गी विकास योजना
लेख का नाम Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2025
योजना का नाम बिहार मुर्गी विकास योजना
संचालित विभाग पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
मिलने वाला लाभ अधिकतम 40 लाख रुपया
आवेदन प्रक्रिया अनलाइन
आधिकारिक वेबसाईट state.bihar.gov.in/ahd

Bihar Murgi Palan Yojna 2025 – महत्वपूर्ण तिथि

  • आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :13 मार्च 2025
  • आवेदन तिथि :- सूचना जारी होने के 30 दिन के अंदर तक
  • आवेदन का मध्यम :- अनलाइन

Bihar Murgi Palan Yojna 2025 Notice

Bihar Murgi Palan Yojna 2025 Notification

Bihar Murgi Palan Yojna 2025 – इसके तहत मिलने वाले लाभ

जाती फार्म का प्रकाररिक्ति (इकाई में)इकाई लागत (लाख रु.)स्वलागत (लाख रु.)बैंक ऋण (लाख रु.)
सामान्य जातिब्रीडिंग फार्म8275.00242.0027.50
ब्रीडिंग फार्म + फीड मिल290.00255.2029.00
ब्रीडिंग फार्म + हैचरी335.00294.8033.50
ब्रीडिंग फार्म + फीड मिल + हैचरी350.00308.0035.00
अनुसूचित जाति (SC)ब्रीडिंग फार्म1275.00231.0027.50
ब्रीडिंग फार्म + फीड मिल290.00243.6029.00
ब्रीडिंग फार्म + हैचरी335.00281.4033.50
ब्रीडिंग फार्म + फीड मिल + हैचरी350.00294.0035.00
अनुसूचित जन जाति (ST)ब्रीडिंग फार्म1275.00231.0027.50
ब्रीडिंग फार्म + फीड मिल290.00243.6029.00
ब्रीडिंग फार्म + हैचरी335.00281.4033.50
ब्रीडिंग फार्म + फीड मिल + हैचरी350.00294.0035.00

Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2025

जाती Subsidy (% of Unit Cost)अधिकतम अनुदान (लाख रु में )भूमि की आवश्यकता (डिस्मिल में )
सामान्य जाती 30%82.50250
30%87.00250
30%100.50266.1
30%105.00266.1
अनुसूसचित जाती (SC)40%110.00250
40%116.00250
40%134.00266.1
40%140.00266.1
अनुसूचित जन जाती (ST)40%110.00250
40%116.00250
40%134.00266.1
40%140.00266.1

Bihar Murgi Palan Yojna 2025 – प्रथमिकताएं

इस योजना के तहत लभुकों का चयन स्वलागत एवं प्रशिक्षण को प्राथमिकता देते हुए ( पहले आओ, पहले पाओ) के आधार पर किया जाएगा | प्रशिक्षण के सन्दर्भ में मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन में प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे.

स्वलागत या ऋण

आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर अपने खर्च पर फार्म स्थापित कर सकता है। बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया लाभार्थी को स्वयं करनी होगी।

Bihar Murgi Palan Yojna 2025 – महत्वपूर्ण दस्तावेज

1. भूमि संबंधी प्रमाण:

  • ज़मीन से जुड़े अद्यतन दस्तावेज़ जैसे नवीनतम लगान रसीद, भूमि पट्टा समझौता (एल.पी.सी.), या लीज एग्रीमेंट की कॉपी|
  • संबंधित भूखंड का नक्शा (नजरी नक्शा) जो स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रमाणित हो।

2. वित्तीय साक्ष्य:

  • बैंक पासबुक या फिक्स्ड डिपॉजिट (एफ.डी.) की कॉपी, जिसमें खाताधारक का नाम और शेष राशि स्पष्ट हो।
  • अन्य वित्तीय दस्तावेज़ (यदि लागू हो) के प्रथम और अंतिम पृष्ठ, जहां संबंधित राशि दर्ज हो।

3. प्रशिक्षण प्रमाणपत्र:

  • सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त कुक्कुट पालन (मुर्गी पालन) का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र। यह प्रशिक्षण कम से कम 5 दिनों का होना चाहिए।

4. अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों के लिए:

  • जाति प्रमाणपत्र (केवल आरक्षित श्रेणी में आवेदन करने वालों के लिए अनिवार्य)।

5. अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़:

  • तत्काल लिया हुआ पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, और निवास प्रमाणपत्र (जैसे बिजली बिल या राशन कार्ड) की स्व-सत्यापित प्रतियाँ।

Bihar Murgi Palan Yojna 2025 – योग्यता

  • उम्मीदवार बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए |
  • उम्मीदवार का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
  • उम्मीदवार के पास मुर्गी फार्म खोलने के लिए जमीन होना चाहिए |
  • उम्मीदवार का खुद बैंक खाता खुला होना चाहिए |
  • उम्मीदवार को पोल्ट्री उत्पादों के विपणन के लिए पहले से ही कुशलता होनी चाहिए।

Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2025: आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

स्टेप 1 – इसके तहत आवेदन करने का आधिकारिक लिंक नीचे दिया गया है, उसपर क्लिक करें |

स्टेप 2 – उसके बाद अपने “आधार कार्ड / वोटर कार्ड ” की मदद से रेजिस्ट्रैशन कर लें |

स्टेप 3 – लिंक पर क्लिक कर, रेजिस्ट्रैशन कर अपना लॉगिन आइडी एवं पासवर्ड क्रीऐट कर लें |

स्टेप 4 – अब अपने अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से पोर्टल में लॉगिन कर लें |

स्टेप 5 – लॉगिन कर Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana के आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें |

स्टेप 6 – और मांगे गए जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें |

स्टेप 7 – अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन स्लिप को प्रिन्ट करा लें |

महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Official NotificationClick Here
Apply LinkClick Here
Home PageClick Here

Join Our Social Media Groups

Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Bihar Murgi Palan Yojna 2025 – FAQ

  1. समेकित मुर्गी विकास योजना क्या है?

    समेकित मुर्गी विकास योजना एक बिहार सरकार द्वारा चलाई गई योजना है , जिसके तहत राज्य सरकार ब्रायलर मुर्गी पालन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है | पूरी जानकारी लेख में देखें|

  2. मुर्गी फार्म खोलने के लिए कितना लोन मिल सकता है?

    मुर्गी फार्म खोलने के लिए सरकार उम्मीदवार की क्षमता के अनुसार अनुदान को देती है , इसकी पूरी जानकारी इस लेख में देख सकते है |

  3. समेकित मुर्गी विकास योजना आधिकारिक वेबसाईट

    state.bihar.gov.in/ahd

ये भी देखें :

Mgnrega Pashu Shed Yojana 2025 Apply: मनरेगा पशु शेड योजना के तहत सरकार दे रही ₹75,000 से ₹1,60,000 तक की सहायता राशि, जल्द करें आवेदन 

Mahila Samridhi Yojana Delhi Online Apply Rs. 2500 – महिला समृद्धि योजना दिल्ली अप्लाइ अनलाइन 

Bihar Fasal Bima yojana 2025 Apply Online: किसान को मिलेगा बर्बाद फसल का मूवजा “फसल बीमा योजना” के तहत, देखें आवेदन की प्रक्रिया ?

Bihar Girl 3000 Scheme Online Registration 2025: बिहार सरकार इन लड़कियों को दे रही 3 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, ऐसे करें अनलाइन रेजिस्ट्रैशन 

Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Online Registration : बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 अनलाइन रेजिस्ट्रैशन शुरू, पाएं 2 लाख रुपये मुफ़्त जल्द देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top