BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025 Notification: बिहार SSC उर्दू अनुवादक भर्ती सूचना जारी , देखें पात्रता, चयन प्रक्रिया और आवेदन की जानकारी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025 Notification

BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025 Notification: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की तरफ से बहुत जल्द ही सहायक उर्दू अनुवादक के 3306 पदों पर भर्ती जारी की जाएगी | इसको लेकर बिहार सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है | बिहार SSC उर्दू अनुवादक भर्ती 2025 बिहार के अलग-अलग जिला, अनुमंडल, प्रखंड और राज्य स्तरीय कार्यालयों में की जाएगी | इसकी जानकारी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है | इस लेख में इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए पात्रता मापदंड, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ इस लेख में बताने वाले है, लेख में अंत तक बने रहे |

BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025 Notification

बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय के अंतर्गत “बिहार राज्य उर्दू अनुवादक संवर्ग नियमवाली – 2016” के तहत मूल कोटि के सहायक उर्दू अनुवादक की बहाली 3306 पदों पर की जाएगी | इसको लेकर याचना पत्र भेज दिया गया है जिसकी मजूरी दे दी गई है | इस भर्ती के तहत सहायक उर्दू अनुवादक की बहाली बिहार राज्य के अलग-अलग कार्यालयों जैसे समाहर्ता कार्यालय (जिला उर्दू भाषा कोषांग), अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय में की जाएगी |

Screenshot 2025 04 21 142530
BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025 Notification

आपको बता दें की इस भर्ती के लिए जीतने पद जारी किए गए है उसमे से 35% पद महिलाओं के आरक्षित होगी |इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए पात्रता मापदंड की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताएं गए है |

BSSC Sahayak Urdu Anuwadak Recruitment 2025: Overview

भर्ती विभाग का नामबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
लेख का नामBSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025 Notification
लेख की तिथि21/04/2025
पद का नामसहायक उर्दू अनुवादक
पदों की संख्या3306 पद
आवेदन तिथिजल्द सूचित किया जाएगा
आवेदन प्रक्रियाअनलाइन
आधिकारिक वेबसाईटbssc.bihar.gov.in

BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025: पद विवरण

इस भर्ती के तहत सहायक उर्दू अनुवादक के 3306 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे | जिसमे से 35% पद महिलाओं के आरक्षित होंगे |

पद का नामपदों की संख्या
सहायक उर्दू अनुवादक3306 पद
महिलाओं के आरक्षित पद35% पद

BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

सहायक उर्दू अनुवादक भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उर्दू विषय के साथ स्नातक की डग्री होना चाहिए |

BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025: आयु सीमा

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 01/08/2025 तक 18 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष की होनी चाहिए | आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी |

श्रेणीआयु सीमा
अनारक्षित वर्ग (पुरूष)37 वर्ष
अनारक्षित वर्ग (महिला)40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष/महिला)40 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष/ महिला)42 वर्ष

BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का निर्धारण श्रेणी अनुसार अलग-अलग है :

  • सामान्य/बीसी/ईबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवार के लिए :- ₹750/-
  • एससी/एसटी/महिला के लिए :- ₹200/-
  • दिव्यांग उम्मीदवार के लिए :- ₹200/-

BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025: सहायक उर्दू अनुवादकों के सृजित विवरण एवं कार्यालयों के नाम

क्रम संख्याकार्यालय/संस्थान का नामस्वीकृत पदों की संख्या
1राज्यपाल सचिवालय02
2मुख्यमंत्री सचिवालय05
3मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग12
(i) अल्पसंख्यक कल्याण विभाग06
(ii) गृह विभाग03
(iii) सामान्य प्रशासन विभाग04
(iv) शिक्षा विभाग03
(v) स्वास्थ्य विभाग03
(vi) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग01
4योजना एवं विकास विभाग03
5लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग01
6खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग01
7आपदा प्रबंधन विभाग01
8बिहार राज्य निर्वाचन आयोग, पटना01
9बिहार लोक सेवा आयोग, पटना01
10बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना01
11बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पटना01
12बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, पटना01
13बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना01
14बिहार राज्य वक्फ बोर्ड, पटना01
15बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना05
16बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना05
17पटना विश्वविद्यालय, पटना06
18भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर06
19मगध विश्वविद्यालय, गया06
20ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा06
21जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा09
22पुलिस महानिदेशक का कार्यालय04
23सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (38 जिलों में प्रति 5)190
24सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (38 जिलों में प्रति 8)304
25सभी समाहरणालय (जिला कार्यालय)240
26सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय38
27सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कार्यालय38
28सभी अनुमंडल पुलिस कार्यालय202
29सभी पुलिस उप-मंडल कार्यालय101
30सभी अनुमंडल कार्यालय101
31सभी जिला कार्यालय161
32सभी पुलिस कार्यालय124
33सभी अनुमंडल कार्यालय (प्रखंड कार्यालय सहित)106
34सभी थाना कार्यालय537
35सभी उप-समाहरणालय कार्यालय (जिला स्तर)38
36उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, पटना01
कुल पद 3306 पद

BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025: आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1 – सबसे पहले BSSC के आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ, या इसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है |

स्टेप 2 – उसके बाद “BSSC Assistant Urdu Translator Vacancy 2025” के दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

स्टेप 3 – उसके बाद “Apply” दे दिए गए बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 4 – उसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा , उसे ध्यानपूर्वक भरें |

स्टेप 5 – दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें |

स्टेप 6 – अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन स्लिप का प्रिन्ट कर लें |

महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Official NotificationClick Here
Apply LinkClick Here
Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

Join Our Social Media Group

Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here

निष्कर्ष :

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की तरफ से सहायक उर्दू अनुवादक के 3306 पदों पर भर्ती जल्द जारी किया जाएगा | इस भर्ती की पूरी जानकारी एवं आवेदन के पात्रता मापदंड की पूरी जानकारी इस लेख में बताएं गए है |

ये भी देखें :-

Leave a Comment