IOB (India Overseas Bank) Apprentice Recruitment 2025 Apply Online (Start): देखें योग्यता पात्रता एवं आवेदन की की पूरी जानकारी ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IOB (India Overseas Bank) Apprentice Recruitment 2025 Apply Online

IOB Apprentice Recruitment 2025 Apply Online : इंडियन ओवरसीज बैंक की तरफ से नई भर्ती की अधिसूचना जारी किया गया है जिसके तहत अप्रेंटिस (Apprentice) के 750 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है | इस भर्ती के लिए अनलाइन आवेदन 01 मार्च 2025 से शुरू कर दिए गए है, और आगामी 09 मार्च 2025 तक आवेदन लिए जाएंगे | वे सभी उम्मीदवार जो बैंक की नौकरी की इच्छा रखते है उनके लिए ये एक सुनहरा मौका हो सकता है |

इस भर्ती की योग्यता पात्रता (Eligibility Criteria) की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताए गए है | कृप्या लेख को पूरा पढ़ें ताकि इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकें |

IOB Apprentice Recruitment 2025 Notification

Indian Overseas Bank (IOB) की तरफ से विज्ञापन संख्या – HRDD/APPR/02/2024-25 के तहत अप्रेंटिस (Apprentice) के 750 पदों पर नई भर्ती की सूचना आधिकारिक तौर पर जारी किया गया है | इस भर्ती के लिए आवेदन 01 मार्च 2025 से शुरू कर दिया गया है, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अगले 09 मार्च 2025 तक अनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन करने से पहले अधिसूचना को जरूर पढ़ें अधिसूचना डाउनलोड लिंक आर्टिकल में नीचे दिया गया है |

IOB Apprentice Recruitment 2025 Notification
IOB Apprentice Recruitment 2025 Notification

इस भर्ती में आवेदन करने की विस्तरीत प्रक्रिया एवं इस भर्ती में आवेदन करने के इए क्या योग्यता रखी गई पूरी जानकारी इस लेख में बताएं गए है | लेख को पूरा पढ़ें ताकि सभी जानकारी प्राप्त कर सकें |

बैंक का नामIndia Overseas Bank (IOB)
लेख का नाम IOB Apprentice Recruitment 2025 Apply Online
पद का नाम अप्रेंटिस (Apprentice)
पदों की संख्या 750 पद
विज्ञापन संख्या HRDD/APPR/02/2024-25
आवेदन प्रारम्भिक तिथि 01/03/2025
आवेदन अंतिम तिथि 09/03/2025
आवेदन प्रक्रिया अनलाइन
आधिकारिक वेबसाईट https://www.iob.in/

IOB Apprentice Recruitment 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

EventDate
Online Application Opens01.03.2025
Final Date for Application Submission09.03.2025
Application Fee Payment Window01.03.2025 – 12.03.2025
Tentative Date for Online Examination16.03.2025

IOB Apprentice Recruitment 2025 – पदों की जानकारी

CategoryNumber of Posts
SC111
ST34
OBC171
EWS66
UR (GEN)368
Total750

PWBD Subcategory Post Details

SubcategoryNumber of Posts
HI8
OC8
VI7
ID7
Total (PWBD)30

IOB Apprentice Recruitment 2025 – शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होना आवशयक है |

यदि आप राष्ट्रीय प्रशिक्षण योजना (NATS) के तहत पंजीकृत हैं, तो आपका स्नातक परिणाम 1 अप्रैल 2021 से 1 मार्च 2025 के बीच होना चाहिए।

IOB Apprentice Recruitment 2025 – आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए | इसका मतलब है कि उम्मीदवार की जन्मतिथि 01.03.1997 से 01.03.2005 के बीच होनी चाहिए | अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें|

Category Wise Age Relaxation:

श्रेणीआयु में छूट
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रिमी लेयर) उम्मीदवार3 वर्ष
विकलांग व्यक्ति (The Rights of Persons with Disabilities Act, 2016 के अनुसार)10 वर्ष
विधवाएँ, तलाकशुदा और कानूनी रूप से अलग महिलाएँ (जो पुनर्विवाह नहीं की हैं)सामान्य/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: 35 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवार: 38 वर्ष, एससी/एसटी उम्मीदवार: 40 वर्ष

IOB Apprentice Recruitment 2025 – आवेदन शुल्क

  • PwBD :- ₹ 472/-
  • SC/ ST/ Women :- ₹ 708/-
  • General/ OBC/ EWS :- ₹ 944/-

IOB Apprentice Recruitment 2025 Apply Online : ऐसें करें आवेदन स्टेप बाय स्टेप

स्टेप 1 – सबसे पहले IOB  के आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ या आवेदन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है |

स्टेप 2 – उसके बाद “Career” विकल्प पर क्लिक करें |

स्टेप 3 – नया पेज खुल जाएगा “Engagement of Apprentices under Apprentices Act, 1961 FY 2024-25 – 750 Vacancies” के दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

स्टेप 4 – नीचे में “Apply Online” के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 5 – अप्लाइ बटन पर क्लिक कर IOB Apprentice Recruitment 2025 आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें |

स्टेप 6 – और मांगे गए जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें |

स्टेप 7 – अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन स्लिप को प्रिन्ट करा लें |

महत्वपूर्ण लिंक्स

Direct Apply Online LinkClick Here
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

Join Our Social Media Groups

Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here

निष्कर्ष :

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) द्वारा की अप्रेंटिस के 750 पदों पर नई भर्ती की सूचना जारी किया गया है | जिसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है | इस भर्ती की योग्यता मानदंड की पूरी जानकारी इस लेख में बताए गए है | ऐसे जॉब अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े |

ये भी पढ़ें :

Bihar Police SI Vacancy 2025 Apply Online: बिहार पुलिस में निकली सब-इन्स्पेक्टर की भर्ती, देखें आवेदन की प्रक्रिया एवं अंतिम तिथि

Top 5 Sarkari Vacancy In Feb 2025 For 10th Pass : 10वीं पास युवाओं के लिए फरवरी की ये 5 भर्तियाँ, जल्द करें आवेदन

Bihar Samaharnalay Vacancy 2025 : जिला समाहरणालय बिहार भर्ती 2025, MTS और अन्य पदों पर, यहाँ देखें भर्ती एवं आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Kendriya Vidyalaya Teacher Vacancy 2025 : KVS IIT पटना में जारी की गई PGT & TGT समेत अन्य पदों पर शिक्षक की भर्ती , जाने योग्यता एवं आवेदन की जानकारी? 

1 thought on “IOB (India Overseas Bank) Apprentice Recruitment 2025 Apply Online (Start): देखें योग्यता पात्रता एवं आवेदन की की पूरी जानकारी ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top